कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम गहलोत का किया स्वागत!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
कर्नाटक के राज्यपाल महामहिम थावर चंद गहलोत का गुलाबपुरा आगमन पर दुपट्टा एवं स्मृतिचिह्न भेट कर स्वागत किया गया! इस दौरान भाजपा ज़िलाध्यक्ष लादु लाल तेली, मंडल अध्यक्ष सावर लाल गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर , सोहन लाल जाँगीड, युवा मोर्चा अध्यक्ष चांदमल मेवाड़ा , बाबू लाल रावल , मानक रायका, रामनाथ गुर्जर, मुकेश वैष्णव, मूलचंद गुर्जर, हंसराज गुर्जर, दिनेश नाथ,बालू राम गुर्जर,प्रेम मारू इत्यादि मौजूद थे !
इसी प्रकार हिन्दुस्तान जिंक गेस्टहाउस में महामहिम राज्यपाल गहलोत का भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, भैरु लाल पराशर, अधिवक्ता अनिल वैष्णव सहित ने स्वागत अभिनंदन किया गया!