*मंहगाई राहत कैंप उपखंड अधिकारी ने जमनी देवी की बंद पेंशन मौके पर ही शुरू हुई*
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
प्रशासन गावों/शहरो के संग एवम् महंगाई राहत कैंपों से लोगो को एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं का समाधान मिल रहा है।
शाहपुरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत आमली कलां में आयोजित कैंप में जमनी देवी ने उपखंड अधिकारी पुनीत कुमार गेलडा को अपनी बंद पेंशन की समस्या के बारे में बताया।
इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जमनी देवी की मौके पर ही सत्यापन करवा कर पेंशन पुनः चालू की गई।
साथ ही जमनी देवी का महंगाई राहत कैंप में 4 योजनाओं का बढ़ा हुआ लाभ का भी रजिस्ट्रेशन किया गया।
राजस्व विभाग के द्वारा आमली कला व डाबला चांदा में कुल 96 नामांतरण 82 खाता शुद्धिकरण 8 सहमति से खाता विभाजन 02 सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन 02 रास्ते के प्रकरण निस्तारित कर आमजन को मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
महंगाई राहत कैंप के तहत 2 दिनों में कुल 1934 लोगों का रजिस्ट्रेशन कर 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का बढा हुआ लाभ दिलवाया गया।