पर्यावरण प्रेमी ने परिण्डे व पौधा लगाये गए ।
मुकेश चौधरी।द वॉइस आफ राजस्थान रायला
रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम में जन्मदिन की पहल पर पौधा लगाओ अभियान में विद्यालय में पौधा व पक्षियों के लिये परिण्डे भेट किये गए । वही नेहरू युवा संस्थान के सचिव महेंद्र जाट के जन्मदिन पर पौधा लगाया गया है ।
प्रशासन गांवो के संघ अभियान व महगाई राहत केम्प के बाद तहसीलदार भँवर लाल सेन , गिरदावर पुष्पेन्द्र टेलर , मुकेश चोटिया , पटवारी भागीरथ चौधरी , पीओ गोपालस्वरूप वर्मा , कालियास डॉ सत्यनारायण मीणा , ललिता शर्मा , पर्यावरण मित्र मंडल सांवर जाट , मुकेश जाट , राजेन्द्र जाट , बाबूलाल , निर्मल रायका सहित अलग अलग विभाग के कार्मिको को पक्षियों के पानी के लिये परिण्डे बाटे गये है ।
वही तहसीलदार भँवर लाल सेन ने पर्यावरण मित्र मंडल के द्वारा जन्मदिन की पहल पर पौधरोपण कार्यक्रम व पक्षियों के लिए परिण्डे बांधने की इन्हें कार्यो की सराहना की गई है ।
वही महेन्द्र जाट के पुत्री के जन्म पर पर्यावरण मित्र मंडल को पुत्री के जन्म पर पौधे लगाने हेतु 11111 रुपये सहयोग राशि प्रदान की गई है । इस मौके पर गोपाल कुमावत , सुरेश जाट , महावीर मोडिवाल , सुरेश जाट ,ओमप्रकाश शर्मा , सांवर जाट , अशोक जाट , बाबु लाल जाट सहित पर्यावरण मित्र मंडल को सहयोग राशि प्रदान की गई ।