मोर्चरी कक्ष के बाहर बना खड्डा हो रहे एक्सीडेंट कोई सुध लेने वाला नही
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
आसींद । उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोर्चरी कक्ष के बाहर बना खड्डा एक्सीडेंट का कारण , आए दिन हो रहे हादसे । वहीं आसपास के मेडिकल वालों ने जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम रोज 10 से 15 वाहन चालक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य मार्ग पर खड्डे होने से राहगीर गिर जाते हैं । जो हॉस्पिटल में इमरजेंसी के हिसाब से जल्दी-जल्दी आने पर खड्डे में जा गिरते हैं । वही बताया कि स्वास्थ्य केंद्र मुख्य मार्ग होने से प्रशासनिक अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों का भी आना जाना जाता है परंतु कोई भी इन खंडों की सुध लेने को तैयार नहीं है तथा अनेक बार नगर पालिका को शिकायत करने पर भी इनका कोई समाधान नहीं हुआ है वही एंबुलेंस एवं निजी साधन से जो हॉस्पिटल में आते हैं उन सभी को इस खड्डे से गुजरना पड़ता है वही पोस्टमार्टम के लिए शव लेकर आने वाले परिजनों को भी इस रास्ते से आना जाना पड़ता है ।