*निर्भय सेवा संस्थान द्वारा पुण्यतिथि पर किया सेवा कार्य*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा। निर्भय सेवा संस्थान द्वारा स्वर्गीय निर्भय दत्त पोंडरिक की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट, बच्चो को स्टेशनरी के सामान वितरित किए गए। यह संस्थान पिछले 5 वर्षों से लगातार निर्भय दत्त पोंड्रिक की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य करता है। इस दौरान संस्था के संयोजक मंगल दत्त, अध्यक्ष अमन पोंडरिक , सचिव जयंत जीनगर, दीक्षिता, सहज दत्त , अंकुश कटारिया आदि उपस्थित रहे।