महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत समाज की बैठक आयोजित!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री राजपूत छात्रावास में रविवार को राजपूत समाज के जनप्रतिनिधि , पदाधिकारी राजपूतजन बैठक आयोजित हुई ! बैठक में आगामी 22 मई को गुलाबपुरा बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप सर्किल पर भव्य महाराणा प्रताप जयंती, राजपूत समाज द्वारा मनाई जाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गई, महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य वाहन रैली श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप सर्किल तक , काव्य पाठ एवं हिंदुवा सूरज स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की सजावट को लेकर चर्चा की गई ,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजपूत समाज द्वारा भव्य महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम का आयोजन, सामाजिक स्तर पर किया जाएगा ! बैठक में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह जामोला, जिला संरक्षक शिव सिंह नगर , तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह राणावत ,करणी सेना संभाग अध्यक्ष शेर सिंह चुंडावत बीजेपी युवा मोर्चा उपाध्यक्ष , लड्डू बन्ना रूपाहैली , तहसील संरक्षक लाडू सिंह बडला, केसर सिंह सथाना बलवीर सिंह शेखावत, भंवर सिंह नरूका, राम सिंह कछवाहा ,धीरज सिंह चौहान, विश्व हिंदू परिषद प्रमुख शिवनाथ सिंह अंटाली , हेम सिंह, भगवान सिंह , फतेह सिंह सोलंकी , तहसील संगठन मंत्री घनश्याम सिंह राठौड़ , राजेंद्र सिंह सोलंकी , अर्जुन सिंह फतेहगढ़, मनजीत सिंह ,बंजी सिंह, राजवीर सिंह शेखावत, गजेंद्र सिंह मुरायला, गणपत सिंह, जोरावर सिंह, राहुल सिंह, मदन पाल सिंह, धनपाल सिंह इत्यादि मौजूद थे!