1008 कलशों के साथ भव्य शोभायात्रा से शुरू हुई गौ भागवत कथा
गंगापुर. ( दिनेश लक्षकार)
निकटवर्ती गांव गलवा में श्री गौ भागवत कथा के उपलक्ष्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। कथा कमेटी के सदस्य भंवर लाल खारोल ने बताया कि राष्ट्रीय गौ भक्त संत श्री गोपालानंद जी सरस्वती के सानिध्य में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया श्री बजरंग बली के मंदिर पर पूजा अर्चना पश्चात शोभायात्रा बैंड बाजे, घोड़े बग्गी,राधा कृष्ण की झांकी से सज्जी हुई गाँव के प्रमुख मार्गों से होती हुई दाता का बावजी देवनारायण के स्थान पर पहुची । शोभायात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली, रणदीप त्रिवेदी, राजेन्द्र त्रिवेदी ,रूप लाल जाट,रामेश्वर लाल छिपा, शिवराज सिंह बाड़ी, शिवलाल जीनगर, अरविंद चौधरी, एडवोकेट पर्वत सिंह, रघुवीर सिंह, कुलदीप त्रिवेदी, भगवान सिंह,नाथूलाल शर्मा,बाबूलाल टांक, के साथ राजनीति से जुड़े हुए कई महानुभव ,सैकड़ो महिला पुरुषों ने भाग लिया। खारोल ने बताया कि कथा में पधार रहे सभी भक्तों के भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया कमेटी द्वारा किया जा रहा है।