हुरडा बालिका विद्यालय के बाहर भामाशाह द्वारा नवनिर्मित जल मंदिर का लोकार्पण!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा बालिका विद्यालय के बाहर भामाशाह द्वारा नवनिर्मित जल मंदिर का लोकार्पण हुआ! भामाशाह शिवराज जाटा ने कहा कि आमजन के हितार्थ में किया गया परोपकार सेवा कार्य पीढ़ियों दर पीढ़ियों जीवंत रहने का धर्म है। हर युवा को इससे प्रेरणा लेते हुए अपने अपने समाज को अग्रेषित करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। गुलाबपुरा, शाहपुर रोड अस्पताल मार्ग पर बालिका सीनियर माध्यमिक विद्यालय के बाहर नवनिर्मित वातानुकूलित शिव जल मंदिर के लोकार्पण किया गया! लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सरपंच सूरजमल यादव ने आमजन के लिए आयोजित इस सार्थक पहल से सभी युवाओं को सीख लेने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि पूर्व सरपंच कैलाश जाट ने कस्बे में आयोजित इस तरह की हर सामाजिक सेवा कार्य में हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा पंडित ओम प्रकाश गर्ग के सानिध्य में कस्बे के समाजसेवी रमेश जाट द्वारा अपने दादा स्वर्गीय लादूराम ककड़ावा की स्मृति में निर्मित वातानुकूलित शिव जल मंदिर का लोकार्पण किया गया। समारोह में जल मंदिर को निर्माण करने वाले प्रमुख हस्तशिल्प मिस्त्री शंभू लाल मेघवंशी का भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी महावीर जाट, नारायण लाल जाट, कालूराम बांदनवाड़ा, विकास टेलर, ओमप्रकाश मांदल, जी एस एस सदस्य रामधन जाट, सत्यनारायण जाट, महेंद्र जाट, बिजयनगर के समाजसेवी यश अजमेरा, सूरज वैष्णव, सुखपाल जांगिड़, हेमराज माली, विशाल पारेता, सांवर लाल माली, कैलाश चंद्र सेन, अनिल कंसारा, शाहरुख खान, देवेंद्र जाट ,ओमप्रकाश खटीक , बाड़मेर के युवा उद्यमी राधाकृष्णजाट, नेमीचंद जाट वार्ड पंच छोटू लाल जाट सहित सैकड़ों समाजसेवी, धर्म प्रेमी, जनप्रतिनिधि सहित आमजन मौजूद थे।