अगुवा नाबालिग लड़की को नही खोज पाई पुलिस, सहाड़ा ग्रामवासियों ने बाजार बंद कर, नेशनल हाईवे पर टायर जलाकर लगाया जाम
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
गंगापुर -( रिपोर्टर दिनेश लक्ष्कार) सहाड़ा क्षेत्र से अगवा नाबालिग को पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं खोज पाई। वहीं आरोपित युवक का भी अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने सहाड़ा बस स्टैंड पर एकत्रित होकर दुकानें बंद करवा दी और भीलवाड़ा- उदयपुर नेशनल हाईवे 758 पर टायर जला प्रदर्शन कर जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर समझाइश कर मार्ग खुलवाया।
जानकारी के अनुसार गंगापुर थाना क्षेत्र से 5 मई को एक नाबालिग लड़की को समुदाय विशेष का युवक अगवा कर ले गया था । इसे लेकर गंगापुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया,लेकिन पुलिस पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक न तो लड़की को बरामद कर पाई और ना ही आरोपित का कोई सुराग लगा पाई। इसी के चलते ग्रामीणों ने बुधवार सुबह सहाड़ा बस स्टैंड पर एकत्रित होकर दुकानें बंद करवा दी व भीलवाड़ा-उदयपुर नेशनल हाईवे 758 पर टायर जला प्रदर्शन कर जाम कर दिया। प्रदर्शनकारी नाबालिग लड़की की बरामदगी और आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, उधर जाम के चलते हाईवे पर दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलने पर थानाधिकारी नरेंद्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा गोरधन लाल खटीक, उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका, डीएसपी राहुल जोशी मय जाप्ते के मौके पर पहुँच ग्रामीणों से समझाईश की। ग्रामीणों ने 2 दिन पहले ही थाने पर प्रदर्शन करके गंगापुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार जैन को उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
इनका कहना है-
” इस मामले में पुलिस की विशेष टीमो का गठन किया जा चुका है जो कि विभिन्न स्थानों पर नाबालिग लड़की की तलाश में दबिश दे रही है और अब साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है जल्द बरामद कर कार्यवाही करेंगे। ग्रामीणों ने जाम लगाया तो समझाईश पर मार्ग सुचारू करने पर सहमत हो गए।”
गोरधन लाल खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहाड़ा