गुरला बद्री लाल माली
*दिल्ली में सरकार के पक्ष में फैसले पर आप कार्यकर्ताओं में जश्न*
गुरला नेशनल हाईवे 758 गुरला में आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार को कानून व्यवस्था, ट्रांसफर व पोस्टिंग के लिए कोर्ट से अधिकार प्राप्त हुए हैं। ये हमारे लिए खुशी का पल है। लंबी लड़ाई के बाद भी सत्य की जीत हुई है और असत्य की हार जिससे यही पता चलता है की आम आदमी पार्टी हमेशा से ही सत्य के राह पर चलती रही है और चलती रहेगी, भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में आम आदमी पार्टी का योगदान हमेशा रहेगा,इस खुशी के माहोल में भीलवाड़ा की सहाड़ा टीम ने गुरलाँ में इस जश्न को साथ में मनाया, मिठाई बांटी, ढोल बजवाया और आतिशबाजी की जिसमे जिला उपाध्यक्ष भगवती लाल कुमावत, सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नंद सिंह और नारायण कुमावत साथ ही अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए
श्याम सुन्दर शर्मा भीलवाड़ा लोकसभाध्यक्ष भी मौजूद रहे