*रायपुर कस्बे के प्राचीन चारभुजा नाथ मंदिर पर कलश स्थापना 17 मई को प्रातः 9:00 बजे*
गुरला बद्री लाल माली
*द वॉइस आफ राजस्थान*
गुरला:-रायपुर कस्बे के नव जिर्णोद्धार चारभुजा मंदिर पर कलश स्थापना कार्यक्रम 16 मई प्रातः 11:00 बजे हवन के साथ प्रारंभ होगा। पूर्व प्रधान कन्हैयालाल खटोड़ ने बताया कि 17 मई को प्रातः 7:15 बजे विशाल शोभायात्रा, 9:00 बजे कलश स्थापना, 10:00 बजे भोजन प्रसाद होगा। चारभुजा मंदिर को पिछले 8 वर्षों से शिल्पकारों द्वारा सफेद पत्थर पर तराशा जा रहा था। संपूर्ण मंदिर बड़ी-बड़ी पत्थर की आकर्षक सफेद शिलाओ से तैयार हो चुका है। कंचनदेवी स्वर्गीय बाबूलाल खटोड़ अहमदाबाद द्वारा व समस्त खटोड़ परिवार के सहयोग से इस कार्यक्रम को संपन्न किया जा रहा है। यह मंदिर वर्षों पुराना है जिसका जीर्णोद्धार होने से अब आकर्षक स्वरूप में नजर आ रहा है। ओच्छव लाल फतेह लाल सुरेश चंद्र केलाश चंद्र घनश्याम खटोड़ के सहयोग से कलश स्थापना का कार्यक्रम सम्पन्न होगा