*सरदार नगर में दो दिवसीय प्रशासन गांव के संग अभियान के अन्तर्गत महंगाई राहत केम्प का हुआ समापन।*
*बनेड़ा 18 मईपरमेश्वर दमामी*
शिविर की अध्यक्षता एसडीएम निरमा विश्नोई ने की शिविर के दूसरे दिन लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरण किए गए । तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का आह्वान किया गया । शिविर में तहसीलदार विनोद कुमार जांगिड़, विकास अधिकारी ग्यारसी लाल मीणा , सरपंच ग्राम पंचायत सरदार नगर बालुराम जाट ने जन अभाव अभियोग सुने तथा मौके पर यथासंभव निस्तारण के निर्देश दिए ।
महंगाई राहत कैम्प में 2 दिनों में लगभग 1468 परिवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया ।, राजस्व विभाग द्वारा नामांतरण ,राजस्व रिकॉर्ड में 7शुद्धिया , ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा 40पेंशन का भौतिक सत्यापन किया ! विधवा महिलाओं की पेंशन शुरु की साथ हीं इनके बच्चों के पालनहार योजना के दस्तावेज तैयार करवाए गये । तीन नई पेंशन की स्वीकृति जारी की गई युवा समाजसेवी परमेश्वर दमामी ने सरकारी स्कुल पर गुजर रही 33हजार केवी हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए उपखण्ड अधिकारी निरमा विश्नोई को ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया किया इस हाईटेंशन लाइन से बारिश के दिनो मे स्कुली बच्चों को खतरा बना रहता है जिससे कभी भी बड़ा हादशा होने का अंदेशा बना रहता है, जिसे अतिशीघ्र हटाने की बात रखी जिसके जवाब में सुनवाई करते हुए उपखण्ड अधिकारी विश्नोई ने एएईएन को निर्देशित करते हुए अतिशीघ्र लाईन हटाने की बात कही आश्वस्त करते हुए एएईएन ने एक माह में लाईन की हटाने का आश्वासन दिया । इसी प्रकार बिजली पानी से संबंधित जन समस्याओं का निस्तारण किया गया । शिविर में विष्णु पारीक सहायक विकास अधिकारी , सरदार नगर पटवारी भारती जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी बुद्धि प्रकाश ञिपाटी , सूचना प्रोग्रामर संजय कुमावत ,सरपंच प्रतिनिधि मोहन लाल जाट , सीआर प्रतिनिधि सत्यनारायण तेली , निशक्तजन जिलाध्यक्ष भीलवाड़ा रामपाल दरोगा ,कार्यवाहक प्रधानाचार्य गोपाल टेलर, वार्डपंच प्रतिनिधि कैलाश कुमावत ,युवा नेता कालु तेली सहित सभी 26 विभागों के कर्मचारी व ग्रामीणजन मौजूद रहे ,कार्यक्रम का संचालन दशरथ सिंह कानावत ने किया।