हिंदू जागरण मंच ने महिलाओं को प्रेरित करने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ के पश्चात दा केरला स्टोरी फिल्म निशुल्क दिखाई
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर हिंदू जागरण मंच द्वारा समाज में लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन को लेकर महिलाओं एवं बालिकाओं को प्रेरित करने को लेकर पिवणीया तालाब के माणा घाट के पंचमुखी शंकर भगवान हनुमान जी एवं शनि मंदिर के सामने कस्बे की एवं आसपास के क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं एवं बालिकाओं को एकत्र कर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं श्री राम मंदिर के महंत सीताराम बाबा के उद्बोधन के बाद हिंदू समर्थित नारे लगाते हुए हिंदू जागरण मंच के बैनर के साथ श्रीराम टॉकीज में प्रदर्शित हो रही दा केरला स्टोरी फिल्म महिलाओं बालिकाओं को निशुल्क दिखाइ जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के संयोजक हनुमान धाकड़ ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रों द्वारा आतंकवादी गतिविधियों के तहत समाज में लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन की घटनाएं सामने आने के पश्चात समाज को एवं महिलाओं एवं बालिकाओं को जागृत करने के लिए फिल्म द केरला स्टोरी मैं कलाकारों द्वारा प्रदर्शित कर बताया गया है उसे समाज में दिखाने और समझाने के उद्देश्य से फिल्म का शो बुक करके सभी महिलाएं एवं बालिकाओं को दोपहर 12 से 3 निशुल्क फिल्म दिखाई प्रातः 11 बजे से तालाब की पाल पर माणा घाट शनि भगवान हनुमान जी महाराज और शंकर भगवान के मंदिर परिसर में आसपास के क्षेत्र की एवं कस्बे की सैकड़ों महिलाओं ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया इस मौके पर सीताराम बाबा द्वारा महिलाओं को प्रेरित कर लव जिहाद एवं धर्म परिवर्तन पर उद्बोधन दिया गया और बताया कि बचाव ही उपचार है अगर महिलाएं अपनी बच्चियों को अच्छे संस्कार देगी तो समाज की सुरक्षा हो पाएगी तत्पश्चात सैकड़ों महिलाएं राष्ट्र हित के लिए हिंदू जागरण मंच के बैनर के साथ लाइन लगाकर टॉकीज पहुंची और सामूहिक रूप से दा केरला स्टोरी के प्रदर्शितचलचित्र को फिल्माए गए अंदाज में देखा इस मौके पर हिंदू जागरण मंच के हनुमान धाकड़, सुमित्रा माली, रीना लोहार ,सुनील पॉन्ड्रिक ,मुकेश लोहार, शंकर गुर्जर, मोहन गाडरी ,दिलकुश ,हरिकिशन, उदय राम धाकड़, जगदीश बोहरा ,विनोद जैन ,रमेश सेन, राजेंद्र बोहरा, कैलाश धाकड़ ,विजय झवर, प्रेम शारदा, कमलेश अग्रवाल,अनिल शर्मा, रामू काबरा, अशोक बोहरा, गणेश सुगंधी, भेरू बोहरा ,बसंत वैष्णव, राधेश्याम कुमावत, शिवराज वैष्णव, महावीर खाती ,शिवराज गाडरीआदि सहयोगियों ने फिल्म के दौरान अल्पाहार एवं फलाहार कराया एवं भीषण गर्मी में ठंडा जल वितरण किया गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में टॉकीज में फिल्म के तीन शो में हजार महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क फिल्म दिखाई जा चुकी हैं