सफला एकादशी पर भाविप परिवार द्वारा की गौ सेवा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद् परिवार द्वारा सफला एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता की सेवा गुड और चारा खिला कर की।परिषद परिवार द्वारा प्रभारी मीनाक्षी भाटिया के सानिध्य में गौ माता की सेवा की गई।
इस दौरान मातृशक्ति भगवती देवी मूंदड़ा,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी,आशा भदादा, शैफाली सोनी,अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, किशोर राजपाल,शिव दयाल डाड, प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भैया, अनुराग चौधरी, भरत सोनी ,सूरज करण लड्ढा आदि ने सेवा में सहयोग प्रदान किया। परिषद अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी ने बताया कि सांगानेर निवासी शरद भदादा के सुपुत्र रुद्रांश का जन्म दिवस मना कर केंद्र को गौ सेवा हेतु राशि भेंट की गई साथ ही परिषद परिवार द्वारा बनवाए गए टीन शेड और रोपित पौधों का अवलोकन किया गया।