घर के बाहर पड़ी लकड़ियों को जलाने के विवाद में ले ली जान
रायला । रायला थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में घर के बाहर पड़ी जलाऊ लकड़ी में आरोपियों ने आग लगाई। लोगों ने आग बुझाई मामला शांत हो गया।
कुछ ही देर बाद महिला देऊ देवी गुर्जर उसके पुत्र मिट्ठू गुर्जर जगदीश गुर्जर फिर से लाठियां लेकर आए और बुजुर्ग रामलाल गुर्जर पर जानलेवा हमला कर दिया जिसके दौरान ए इलाज उदयपुर के राजकीय चिकित्सालय में मौत हो गई। बीच-बचाव करने आए मांगी देवी और सीमा कुमारी को भी चोटें आई।
जानलेवा हमला किए जाने और मौत की सूचना मिलने पर रायला थाना पुलिस के थानाधिकारी सुनील चौधरी मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। हत्या आरोपी घटना कारित करने के बाद मौके से फरार हो गए। रायला थाना पुलिस ने प्रार्थी देवी लाल गुजर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर हत्या आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी।