महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का समापन, भोपालगंज टीम रही प्रथम
जय चारभुजा नाथ, जय महेश सहित भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष ये गुंजा स्टेडियम
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) श्री नगर माहेश्वरी सभा के तत्वावधान महेश नवमीं महोत्सव 2023 के तहत श्री महेश पब्लिक स्कुल में बसंत विहार गांधीनगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा प्रायोजित महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का समापन के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर अपना दमखम दिखाया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रिय सभा से प्रतियोगिता का लुफत उठाने पहुंचे दर्शको ने जय चारभुजा नाथ, जय महेश सहित भारत माता की जय, जय श्री राम व वंदे मातरम जैसे उद्घोष ये स्टेडियम को गुंजायमान कर दिया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि चार दिवसिय आयोजित महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए पुराना शहर और बापूनगर के बीच मैच हुआ। इस में 33 अंक बापूनगर व 78 पुराना शहर ने अर्जित किए। तीसरे स्थान पर पुराना शहर रहा। फाइनल मैच संजय कॉलोनी और भोपाल गंज के बीच हुआ, जिसमें भोपाल गंज ने 71 और संजय कॉलोनी ने 68 अंक बनाए। प्रथम भोपाल गंज व द्वितीय स्थान पर संजय कॉलोनी टीम रही। संयोजक व पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमानी ने बताया कि इस दौरान अतिथी के रूप में सभापति नगर परिषद राकेश पाठक, सत्येंद्र बिड़ला, पार्षद कैलाश मुन्द्रड़ा, सत्यनारायण डाड, ओम गटयाणी, सुरेश कचोलिया, सुशील मारोटिया, महेंद्र काकानी, राजेन्द्र कचोलिया, पार्षद शांतिलाल डाड, ओम गगराणी सहित आशीष बाल्दी, राघव कोठारी, हरीश पोरवाल मौजुद रहे। सह संयोजक केजी राठी व प्रदीप पलोड़ ने बताया कि महेश प्रो कबड्डी प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रीय सभाओं से आई नौ टीमों के 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अंत में सभी प्रायोजकों, रैफरी आदि का सम्मान किया। समापन पर नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, अतुल राठी, गोपाल नरानीवाल, प्रमोद डाड, महेश जाजु, विनय माहेश्वरी, कुंजबिहारी चांडक, सुधीर बाहेती, कमलेश लाठी, अनिल झंवर, दिनेश जागेटिया, दिनेश काबरा, राजेन्द्र जागेटिया द्वारा खिलाडियों का उत्साहवद्र्वन किया गया। इस अवसर पर रमेश राठी, केदार जागेटिया, राकेश काबरा, तरूण सोमानी, विवेक पटवारी, विजय बाल्दी, महेश भदादा सहित कई समाजजन उपस्थित थे।