गुलाबपुरा कृषि मंडी में भी इंदिरा रसोई योजना होगी संचालित!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कृषि मंडी में भी इंदिरा रसोई योजना होगी संचालित! शुक्रवार को नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने कृषि उपज मंडी में इंदिरा रसोई योजना की मांग पर कृषि उपज मंडी में रसोई का संचालन करने के लिए भवन का निरीक्षण किया तथा आवश्यक व्यवस्था भवन में करने के निर्देश दिए। इंदिरा रसोई योजना का लाभ बाहर से आने वाले मजदूरों, किसानों, और आम जन को मिल सकेगा । कृषि उपज मंडी के आसपास खाने की उचित व्यवस्था ना होने से बाहर से आने वाले किसानों को समस्या होती है। इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ होने से दोनों समय भोजन मिलेगा जिससे किसानों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। कृषि मंडी में संबंधितअधिकारियों एवं व्यापारियों से चर्चा कर इंदिरा रसोई योजना के लिए भवन में लाइट पानी की व्यवस्था कर देने पर शुभारंभ जल्द शुरू हो सकेगा। इस दौरान श्याम लाल टेलर, पूर्व नगर अध्यक्ष लक्ष्मी लाल धम्माणी, अतुल शर्मा, अभिषेक चौधरी विकास चौधरी, भीम सिंह , नगरपालिका वरिष्ठ सहायक हरिप्रसाद प्रजापति मौजूद थे।