महेश नवमी मनाने को लेकर माहेश्वरी महासभा हुरडा की बैठक आयोजित!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा की बैठक महेश नवमी को लेकर आयोजित! बैठक माहेश्वरी सभा के तहसील संरक्षक बसंतीलाल काल्या, जिला संयुक्त मंत्री दिनेश तोषनीवाल, संजय राठी की उपस्थिति एवं तहसील अध्यक्ष शिव प्रकाश लड्डा की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन मोदी पैलेस पर हुरडा तहसील कार्यकारी मंडल की रखी गई। मीटिंग की शुरूआत अतिथियों द्वारा भगवान शिव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक में चर्चा करते हुए महेश नवमी पर सभी परिवार अपने मुख्य द्वार पर पांच दीपक जलाएं एवं अपने अपने प्रतिष्ठानों या मकान पर रोशनी कर सजावट कर सवेरे सामूहिक रूप से भगवान शिव का अभिषेक किया जाए एवं साय शोभायात्रा निकाली जाएगी। तत्पश्चात संपूर्ण तहसील के समाज बंधुओं का सामूहिक स्नेह भोज करने का निर्णय लिया गया। जिला सभा से प्राप्त निर्देशों के अनुसार समाज द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के भोजन स्थल पर फ्लेक्स लगाकर जानकारी प्रदान की जाए जिससे पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सके। मीटिंग की शुरुआत में संरक्षक बसंतीलाल काल्या ने स्वागत उद्बोधन देकर महेश नवमी के महत्व के बारे में जानकारी दी। तहसील अध्यक्ष द्वारा सभी को विभिन्न कार्यक्रम के प्रभारी नियुक्त कर जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार काल्या का सभी समाज बंधुओं द्वारा महासभा के कोषाध्यक्ष बनने पर बधाइयां देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में हुरडा माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र बजाज एवं अन्य समाज बंधुओं के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तहसील मंत्री बालमुकुंद मोदी ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में हुरडा, आगूचा, गुलाबपुरा, सोडार, रूपाहेली, भोजरास के समस्त तहसील प्रतिनिधि उपस्थित थे।