कृषि मंडी कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य बहिष्कार व महापड़ाव में लेंगे भाग
खबर का असर। मोनू सुरेश छीपा
जयपुर। कृषि मंडी कंप्यूटर ऑपरेटर संघ 23 मई को मंडी स्तर पर कार्य बहिष्कार एवं 24 को महापड़ाव करेंगे प्रदेश महामंत्री इलियास मोहम्मद खान ने बताया कि शहीद स्मारक जयपुर पर अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर राजस्थान की सभी मंडियों के कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य बहिष्कार एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन करने जा रहे हैं बार-बार सीएम अशोक गहलोत कृषि मंत्री कृषि विपणन मंत्री एवं सभी विधायकों तक अपनी मांगों को लेकर गए थे लेकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई सही आश्वासन नहीं मिला इसलिए राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति कंप्यूटर ऑपरेटर 24 तारीख को अपना महापड़ाव शहीद स्मारक जयपुर में डालेंगे
राजस्थान कृषि उपज मंडी समिति संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप शर्मा उपाध्यक्ष सीमा पुजारी प्रदेश महामंत्री इलियास मोहम्मद खान एवं कोषाध्यक्ष किशोर कुमावत तथा समस्त राजस्थान खंड अध्यक्ष के नेतृत्व में जयपुर में महापड़ाव रखा गया है