*सेन युवा एकता मंच ने की M.P. सरकार में केबिनेट मंत्री नंदकिशोर जी वर्मा साहब से मुलाकात*
सत्यनारायण सेन गुरलाँ
जोधपुर से इंदौर लौटते समय ओम होटल भीलवाड़ा में सेन युवा एकता मंच ने मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंदकिशोर वर्मा साहब भारतीय सेन समाज युवा संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष भोला सेन एवं इंदौर केंद्रीय सेन समिति के अध्यक्ष निलेश जी सेन से मुलाकात की वह शाल ओढाकर वह उपरना पहना कर भव्य स्वागत किया सेन युवा एकता मंच के यशोवर्धन सेन भारतीय सेन समाज युवा संगठन उपाध्यक्ष ने बताया कि मंत्री साहब ने युवाओं को जाग्रत करने के लिए कहा कि युवा वर्ग अपने मुलकार्य को छोड़कर इधर उधर ना भटके उसमे मास्टर बने और जिस भी जगह केरियर बनाये उसमे अपना सम्पूर्ण देवे युवा वर्ग के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और युवा वर्ग को सरकारी योजनाओं का लाभ भी कैसे दिला सकते है इस बारे में बताया उनके साथ आये इंदौर केन्दीय सेन समिति अध्यक्ष नीलेश जी ने युवा वर्ग को अधिक से अधिक सामाजिक कार्य से जोड़ कर आगे कैसे कार्य कर सकते है इस बारे में बताया और जागरूक किया भारतीय सेन समाज युवा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष भोला सेन ने समाज के युवा वर्ग को संगठित होने के लिए कहा और कहा भीलवाड़ा के युवाओ को अगर किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो हम हमेशा तैयार है इस मौके पर सेन युवा एकता मंच संस्थापक अध्यक्ष- विकास सेन पांसल, संरक्षक-भगत सेन आदर्शनगर, संस्थापक-महादेव सेन पांसल, सोनू सेन गुलमंडी, ओम होटल के ओनर अर्जुन ब्रमभट्ट सभी ने मंत्री महोदय का वह साथ मे आये सभी पदाधिकारियों का भीलवाड़ा में सेवा का मौका देने पर आभार प्रकट किया !!