माहेश्वरी संतरगी मेले का भव्य शुभारम्भ
विभिन्न क्षेत्रीय माहेश्वरी महिला संगठनों द्वारा कल्चर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति
भीलवाड़ा। श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान में एवम नगर माहेश्वरी महिला संस्थान के सहयोग से दो दिवसिय माहेश्वरी संतरगी मेले का भव्य शुभारम्भ शाम 6.15 किया गया। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि माहेष्वरी संतरगी मेला का शुभारम्भ रामपाल सोनी, राधेश्याम चेचाणी, अनिल बांगड़, अशोक बाहेती, राधेश्याम सोमानी,
केलाश चन्द्र लढ़ा, राजेन्द्र कचोलिया, सत्येन्द्र बिडला, सुरेश कचोलिया, अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, संयोजक व पुर्व पार्षद राधेश्याम सोमाणी, सह सयोंजक केजी राठी व प्रदीप पलोड़ सहित मेला संयोजक अभिजीत सारडा के आतिथ्य मे किया गया। मेला संयोजक अभिजीत सारडा ने बताया कि दो दिवसीय आयोजित होने वाले माहेश्वरी संतरगी मेला बुधवार शाम 6.15 बजे से शुरू हुआ जो 25 मई देर रात तक चलेगा। मेले का उद्देश्य माहेश्वरी समाज में मनोरंजन के साथ-साथ व्यापार एवं आपसी सहभागिता बढे एवं नई पीढ़ी में सामाजिक सरोकारों के प्रति जागरूकता बढे। मेले में लगभग 100 स्टाॅल लगी है। जिसमें फूड फेस्टिवल, गेम जोन, शॉपिंग, लाइव म्यूजिक, मनोरंजन, हॉर्स राइड, कैमल राइड, फोक डांस, सेल्फी प्वाइंट, कच्ची घोड़ी, झूले, भारत दर्शन, लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति कल्चरल प्रोग्राम, राशि लढ़ा भवई नृत्य सहित विभिन्न आयोजन होंगे। 25 मई अंतर राज्य कलाकारों द्वारा नृत्य एवं गायन के साथ प्रस्तुतियां दी जाएगी। बच्चों के लिए गेम्स मनोरंजन के साधन उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य प्रभारी गोपाल नारानीवाल व प्रमोद डाड ने बताया कि मेले में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम प्राइज़ 42 इंच एलईडी टीवी, सेकंड वासिंग मशीन, तृतीय मोबाइल के साथ ही 5 सांतन्वा पुरस्कार रखे गए है। मेले में नगर महिला मंडल अध्यक्ष सुमन सोनी, सचिव सोनल माहेश्वरी, दिलिप लाहोटी, रामकिशन सोनी, दिनेश काबरा, सुभाष लढ़ा, राजेन्द्र तोषनीवाल, रोनक भदादा, अनुप समदानी, दीपक समदानी सहित महिला प्रमुख प्रभारी भारती बाहेती, मोना डाड, अनिता सोमानी, अंजु सोमानी, स्नेहलता तोषनीवाल, विनिता तोषनीवाल, निलम दरगड़ का विषेश सहयोग रहा। साथ ही 24 मई को देर रात सांस्कृतिक प्रोग्राम के तहत शहर की 15 माहेश्वरी क्षेत्रीय महिला संगठनों द्वारा कल्चर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर अतुल राठी, सुरेश बिरला, विनय माहेश्वरी, महेश जाजू, कुंजबिहारी चांडक, राजेन्द्र जागेटिया, राजेन्द्र पोरवाल, दिनेश हेड़ा, अश्विन तोतला, रामचंद मूंदड़ा सहित कई विभिन्न क्षेत्रिय सभा के अध्यक्ष, मंत्री और समाजजन मौजूद थे।