छिपा बिल्डिंग के पास 30 साल पुराना सार्वजनिक मूत्रालय को तोड़ा आम जनता में भयंकर रोष
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा 25 मई भीलवाड़ा शहर की सबसे व्यस्तम भीड़भाड़ वाली सड़कों में से एक सूचना केंद्र चौराहे से छिपा बिल्डिंग से जाने वाली सड़क पर एक मात्र सार्वजनिक मूत्रालय पिछले 30 वर्षों से बना हुआ था जिसका उपयोग रोजाना सैकड़ों आमजन ले रहे थे आसपास आजाद चौक सूचना केंद्र चौराया सहित सैकड़ों दुकानें बनी हुई है इन दुकानों पर खरीदारी करने के लिए सैकड़ों व्यक्ति महिलाएं बच्चे वरिष्ठ जन इन बाजारों में आते हैं और इस सार्वजनिक मूत्रालय का उपयोग करते थे लेकिन बहुत ही दुखद है कि कल रात्रि को जेसीबी द्वारा सार्वजनिक मूत्रालय को तोड़ दिया गया
इसकी सूचना पर राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी तुरंत मौके पर पहुंचे और नगर परिषद सभापति राकेश पाठक को गंभीर स्थिति से अवगत कराएं सभापति पाठक ने तुरंत नगर परिषद अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी और पास ही बन रहे कांप्लेक्स के निर्माण कार्य को बंद कराया जब तक सार्वजनिक मूत्रालय का निर्माण नहीं किया जाता तब तक निर्माण कार्य बंद करने के लिए पाबंद किया
इस दौरान अर्चित मूंदड़ा, अरुण पारीक श्यामलाल शर्मा,गोपाल शर्मा,विनीत नंदवाना,उमेश शर्मा,राजेश बंसल,प्रदीप सोमानी,विकास जैन,अर्जुन,निखिल गगरानी एवं अन्य छिपा बिल्डिंग व्यापारीगण ने प्रदर्शन किया