गंगापुर में रुई की गाँठो से भरी ट्रक जलकर हुई खाक
गंगापुर- रिपोर्टर दिनेश लक्षकार नगर के कृषि उपज मंडी मार्ग पर गुरुवार दोपहर में कांग्रेस नेता चेतनप्रकाश डीडवानिया के गोदाम में खाली होने आई रुई की गाँठो से भरी ट्रक में भीषण आग लग गई जिसके चलते ट्रक व सारी गाँठे जलकर खाक हो गई।हादसे में करीब 32 लाख की रुई जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हादसे के पीछे कारण बिजली के तार छू जाने के कारण शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
गंगापुर थाने के एएसआई कैलाश चंद्र जीनगर ने बताया कि मध्य प्रदेश के मराल से रुई की गांठो से भरा एक ट्रक नगर के कृषि उपज मंडी रोड स्थित कांग्रेस नेता चेतन डीडवानिया के गोदाम पर खाली करने आ रहा था कि बीच रास्ते में ट्रक विद्युत तारों के संपर्क में आ गया जिसके कारण उसमें आग लग गई देखते ही देखते ट्रक आग की भेंट चढ़ गया सूचना मिलने पर नगर पालिका गंगापुर व जिला मुख्यालय से पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक रूई की गांठें सहित ट्रक जल गया। ट्रक में आग की लपटें देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई बताया जा रहा है कि आग से करीब 32 लाख रुपए की रूई जलकर राख हो गई है।