*लियो प्रांतीय अध्यक्ष मनोनित होने पर नवीन चोपड़ा का लायंस क्लब विजयनगर रॉयल ने किया स्वागत अभिनंदन*
राजस्थान
लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233E 2 के प्रांतपाल लायन संजीव जैन द्वारा लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के पूर्व अध्यक्ष नवीन चोपड़ा को लियो प्रांतीय अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर आज लायंस क्लब विजयनगर रॉयल के पदाधिकारियों द्वारा स्थानीय आदिनाथ टेक्सटाइल पर नवीन चोपड़ा का माला दुपट्टा साफा व शॉल पहनाकर भव्य स्वागत अभिनंदन कर सभी सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई । कार्यक्रम के दौरान लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लॉयन अमित लोढ़ा, लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के अध्यक्ष लॉयन ज्ञानचंद कोठारी,सचिव लॉयन शांतिलाल चपलोत, कोषाध्यक्ष देवेंद्र रांका, मूलचंद नाबेडा,अतुल जैन, विनोद नाहर, राजेंद्र पामेचा ,सुरेंद्र सिंघवी, अभिषेक पहाड़िया, अनिल भंडारी आदि कई सदस्य मौजूद थे।