पूर्व मुख्यमंत्री के शिलालेख के मामले को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर मोदी को सोपा ज्ञापन
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
त्रिमूर्ति स्मारक पर पूर्व मुख्यमंत्रीयो के ओर अमर शहीद के सिलालेखों को ढकने के विवाद को लेकर पीसीसी सदस्य संदीपमहावीर जीनगर के नेतृत्व में जिला कलेक्टर आशीष मोदी और विशेषधिकारी डॉ मंजू चौधरी,उपखण्ड अधिकारी पुनीत गेलडा़, तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ को आज मौका दिखाकर बताया कि कैसे पालिका ने सौंदर्य करण के नाम पर क्या हुआ है हम लोगों ने उठा पूर्व मुख्यमंत्री हरदेव जोशी,बरख्तुल्ला खा के सिलालेखो को हटा कर चुनवा दिया गया था जिसको आज जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानुप्रताप सिंह को 10 दिन में पुराने लगे हुए सिलालेखो को सफेद पत्थर जो खुदे हुये लगाने के निर्देश दिए ओर जिला कलेक्टर को गलत जानकारी देने पर उसके खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसमें पीसीसी सदस्य संदीपमहावीर जीनगर,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद तोषनीवाल, वरिष्ठ पार्षद रमेश सेन,डॉ इशाक खान, मुबारिक हुशेन,पूर्व पार्षद प्रभु सुगन्धी, शंकर खटीक, सद्दीक पठान, सेवादल की ब्लॉक अध्यक्ष जयंत जीनगर उपाध्यक्ष सुनील मिश्रा,ओम सिंधी, अतुल त्रिपाठी,लीयाकात देशवाली,उपस्थित रहे