गाँधी विद्यालय के भँवरलाल सामरिया ने वॉलीबॉल कोच प्रशिक्षण पूर्ण कर लौटने पर किया स्वागत।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भँवरलाल सामरिया भारतीय खेल प्राधिकरण पटियाला द्वारा आयोजित 6 सप्ताह खेल सर्टिफिकेट कोर्स ट्रेंनिंग (NIS SHORT TERM) प्रशिक्षण बैगलुरु में लेकर लौटने पर विद्यालय ने किया स्वागत सम्मान। संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक भँवरलाल सामरिया का चयन 6 सप्ताह सर्टिफिकेट कोर्स NIS SHORT TERM) वॉलीबॉल खेल में चयन हुआ है l जिनका भारतीय खेल प्राधिकरण के बेंगलुरु में स्थित प्रशिक्षण केंद्र पर मुख्य कोच एन.लिंगेश्वर, रजनीश विश्नोई, हमराज सिंह और साक्षी शर्मा से 24 मार्च से 8 अप्रैल तक भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर बेंगलुरु में प्रशिक्षण प्राप्त किया। मंगलवार को विद्यालय लौटने पर विद्यालय परिवार द्वारा माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। विद्यालय के वॉलीबॉल, एथलेटिक्स खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों हर्ष प्रकट करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह सहित समस्त स्टाफ साथी उपस्थित थे ।
गाँधी विद्यालय के भँवरलाल सामरिया ने वॉलीबॉल कोच प्रशिक्षण पूर्ण कर लौटने पर किया स्वागत।

Leave a comment
Leave a comment