श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर जिंक के एएसी कम्पनी द्वारा टीन शेड लगवाया गया।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रामपुरा के AAC कम्पनी सदस्यों द्वारा श्री माधव गौ उपचार केंद्र गुलाबपुरा में बीमार और निराश्रित गौवंशो के उपचार हेतु 31*31 फीट टीन शेड हॉल का निर्माण कराया गया और जिसे अतिगंभीर पीड़ित गौवंश के उपचार हेतु काम में लिया जाएगा, जिसका पंडित मुकेश कुमार शर्मा ने विधिविधान से मंत्रोच्चार के साथ शुभारंभ करवाया। इस अवसर पर AAC कंपनी के सभी सदस्य उपस्थित रहे एवं सूरजकरण गुर्जर की तरफ से एक कुट्टी के ट्रैक्टर का सहयोग किया गया। इस दौरान उपचार केंद्र के रतन लाल काबरा, नवनीत काष्ठ, रमेश सोनी, कन्हैया लाल सोनी, ओमप्रकाश लक्षकार, गुड्डू भाई दिनवानी, गोविंद लोहार, , शिव डाड, सत्यनारायण छापरवाल सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर जिंक के एएसी कम्पनी द्वारा टीन शेड लगवाया गया।

Leave a comment
Leave a comment