वैजयंती माला नागोरी की आंखों से दो नेत्रहीन की दुनिया होगी रोशन।
====
विजयनगर (रामकिशन वैष्णव) लायंस क्लब विजयनगर व लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक के संयुक्त तत्वाधान में नागोरी परिवार द्वारा स्वर्गीय श्री वैजयंती माला नागोरी धर्मपत्नी लायंस क्लब विजयनगर के पूर्व अध्यक्ष श्रवण नागोरी का नेत्रदान नागोरी परिवार की सहमति से द्वारा कराया गया, जिसमें नेत्र उत्सर्जन का कार्य JLNअजमेर की टीम के डॉक्टर भरत शर्मा के निर्देशन में किया गया। अब स्वर्गीय वैजयंती माला नागोरी की आंखों से दो नेत्रहीन की दुनिया रोशन होगी । नागोरी परिवार के श्रवण नागोरी, सौरभ नागोरी, श्याम सुंदर नागौरी ,शिव नारायण नागोरी, लक्ष्मण स्वरूप नागोरी, ओम प्रकाश नागौरी सत्यनारायण नागौरी गोरु नागौरी धीरज नागौरी सहित आदि सदस्य ने मिलकर नेत्रदान कराया। इस दौरान लायंस क्लब विजयनगर क्लासिक के पूर्व अध्यक्ष संजय महावर, दीपक माहेश्वरी,निहालचंद, अनुज सरिया, शेखर सांड, लायंस क्लब के सुधीर गोयल राजकुमार बिंदल,नवीन कुमार सोनी,विजय अरोड़ा,मुकेश कोठारी ,विमल कोठारी, महावीर ट्रेलर, राजेंद्र धनोपिया , चंद्रशेखर शर्मा सहित आदि मौजूद थे।
वैजयंती माला नागोरी की आंखों से दो नेत्रहीन की दुनिया होगी रोशन।

Leave a comment
Leave a comment