शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की अव्यवस्था को लेकर एसडीएम ने बैठक ली!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)शहरी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई व्यवस्था नियमित नहीं होने को लेकर उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने जलदाय विभाग व चंबल परियोजना के अधिकारियों की बैठक ली एवं पेयजल आपूर्ति की अव्यवस्था के बारे में चर्चा की!बैठक में नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने गुलाबपुरा में हो रही पानी सप्लाई की अव्यवस्था को लेकर अधिशासी अधिकारी अभिषेक शर्मा, जलदाय विभाग एक्शन सिद्धार्थ टाक, अधिशासी अभियंता अभिजीत सिंह , एवं चंबल योजना अधिकारी प्रेम चंद के साथ वार्तालाप कर जल्द से जल्द पानी समस्या का समाधान करने के लिए जलदाय कर्मचारियों को पाबंद किया एवं कहा कि गुलाबपुरा में पानी की समस्या को किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण कर गुलाबपुरा में सुचारू रूप पानी सप्लाई हो सके जिससे आमजन को परेशानी ना हो। एसडीएम मीणा ने भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए!