स्काउट गाइड मिनी जंबूरी का नगर भ्रमण के साथ हुई अनेक प्रतियोगिताएं………………
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड का ऐतिहासिक नगर भ्रमण हुआ। मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि रामद्वारा से नगर परिषद के सभापति रघुनंदन सोनी एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त के विनोद दत्त जोशी द्वारा हरी झंडी व भगवा पताका बताकर रामद्वारा से दोपहर 2:15 बजे रवाना हुई। नगर भ्रमण में शाहपुरा भीलवाड़ा से 1200 स्काउट गाइड प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। जिसमें नारी शक्ति की दो घुड़सवारी थी । यह नगर भ्रमण रामद्वारा से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए बालाजी छतरी, कलिंजरी गेट ,उदयभान गेट होते हुए राम द्वारा में समापन हुआ। पूरे शाहपुरा में पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । बालाजी छतरी पर उद्घोषों के साथ तहनाल गेट गर्ल्स स्कूल की बहनों द्वारा तथा भैरू बोहरा के नेतृत्व में बेगू चौराहा पर स्वागत किया गया ।रामद्वारा में प्रशिक्षणार्थियों को योगेश मणियार ,जयशंकर पाराशर,यशपाल पाटनी द्वारा अल्पाहार व जलपान की व्यवस्था की गई । आज झंडा रोहण पार्षद राजेश सोलंकी द्वारा किया गया तथा रंगोली ,पोस्ट,निबंध ,प्राथमिक चिकित्सा प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । यह नगर भ्रमण सी. ओ. विनोद घारू ,सी.बी. ओ. द्वारका प्रसाद जोशी ,सचिव उर्मिला पाराशर, जंबूरी प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ,स्थानीय स्काउट गाइड भंवरलाल शर्मा, मंडल प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ के नेतृत्व में हुई । तथा पुलिस प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा। जंबूरी प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने पत्रकारों का आभार व्यक्त कर रैली का समापन किया।