पालिका के वार्ड 21 में महंगाई राहत कैंप का आयोजन!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय नगर पालिका वार्ड नंबर 21 में चल रहे मुख्यमंत्री महंगाई राहत व प्रशासन शहरों के संग कैंप में लाभार्थियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं में लाभ के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया! नगर पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने कैंप में पहुंचकर वार्डवासीयो को सरकार की दस विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में समझाया एवं उनसे जुडने को कहा! पालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि शिविर में सभी के समान रूप से कार्य किऐ जा रहे हैं, एवं सभी की समस्या सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है! महंगाई रात शिविर में मोहम्मद राईस कुरेशी, सलीम बाबू, एडवोकेट मोहम्मद शरीफ गौरी, हीरालाल गुर्जर, मेहरबान ,वाजिद भाई ,वफात , हारून कुरेशी, कांग्रेस कार्यकर्ता पालिका कर्मचारी है वार्ड वासी मौजूद थे।