प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में भीलवाडा का जिलाध्यक्ष ने भाग लिया ।
रायला अखिल राजस्थान जांगिड़ ब्राह्मण अधिकारी कर्मचारी महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष की बैठक प्रदेश अध्यक्ष राजाराम जांगिड़ की अध्यक्षता में होटल जिंदगी मानसरोवर जयपुर में संपन्न हुई। जिसमे भीलवाडा जोली के जिलाअध्यक्ष कैलाश सुथार ने भाग लिया गया ।
बैठक में महासंघ के कार्यों की समीक्षा की गई और अगले माह में प्रांतीय अधिवेशन राजधानी जयपुर में आयोजित करने का सर्वानुमति से निर्णय लिया गया।
बैठक में भीलवाड़ा से जिलाध्यक्ष कैलाश सुथार,कोषाध्यक्ष गोपाल सुथार, सचिव गौरव सुथार ने भाग लिया। श्री सुथार ने प्रदेश अध्यक्ष को तन मन धन से अधिवेशन में पूर्ण सहयोग करने का संकल्प दोहराया।