अभिरुचि शिविर का तीसरा दिन प्रशिक्षक अनीता टांक द्वारा 50 से अधिक बच्चों ने सिखा म्यूजिक के साथ जुंबा
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भारत विकास परिषद शाहपुरा अभिरुचि शिविर का तृतीय दिन दिनांक 3.6. 2023 को अभिरुचि शिविर तीसरे दिन का शुभारंभ सरस्वती के माल्यार्पण के साथ हुआ प्रशिक्षक अनीता टाक ने म्यूजिक के साथ जुंबा सिखाया निधि शर्मा ने 50 छोटे-छोटे बच्चों को बच्चों का डांस सिखाया शिवानी सोमानी ने जूनियर डांस में देशभक्ति डांस सिखाया सीनियर डांस में ने महिलाओं को राजस्थानी लोक नृत्य सिखाकर सबका मन मोह लिया ढोलक हारमोनियम कक्षा में कैलाश जी कोली ने हारमोनियम ढोलक के अलग-अलग टिप्स सिखाए आत्मरक्षा प्रशिक्षण में खुशबू चौहान ने किस तरह से खुद की रक्षा कर सकते हैं के स्टेप सिखाए ने बच्चों की हैंडराइटिंग और कैलीग्राफी कैसे करते हैं वह सिखाया जूनियर मेहंदी मैं थाली पर बच्चों को मेहंदी बनाना सिखाया सीनियर मेहंदी में ने फाइल में मेहंदी के डिजाइन सिखाए और कुकिंग क्लास में सोनाली पोरवाल ने व्हाइट कंपाउंड चॉकलेट मिठाई बनाना सिखाया सिलाई में पुनीत मंडेला ने ब्लाउज बनाना सिखाया महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने यह जानकारी दी शिविर संयोजिका कंचन देवी मूंदड़ा ने बताया कि आज भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष जय देव जी जोशी शंकर अग्रवाल भेरूलाल जैन ने शिविर का अवलोकन किया