सुशासन सप्ताह के तहत ब्लॉक स्तरीय शिविर पंचायत समिति में आयोजित किया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राज्य सरकार के सुशासन सप्ताह के तहत ब्लॉक स्तरीय शिविर पंचायत समिति हुरडा में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक आयोजित किया गया। शिविर में ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को अधिकारियों ने सुनी व संबंधित विभाग के अधिकारी को निस्तारण हेतु शिविर प्रभारी एसडीएम रोहित सिंह चौहान ने आदेशित किया गया। शिविर में किसानों के राजस्व संबंधित समस्याओं का तहसीलदार रणवीर सिंह ने सुनकर निस्तारण के प्रयास किऐ व अन्य मूलभूत सुविधाएं, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क की समस्याएं हेतु एसडीएम चौहान ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत निस्तारण के लिए आदेशित किए गए। शिविर में ग्रामीणों को भी पट्टे वितरित किये गए। शिविर में प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद थे।