हैप्पी ऑवर्स स्कूल में बाल मेले का आयोजन किया गया। नन्हेबच्चों ने लगाई खाद्य स्टाले।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हैप्पी ऑवर्स स्कूल में मंगलवार को बाल मेला (फन फेयर) का आयोजन किया गया।
बाल मेले में विद्यालय के कक्षा 3 से 8 तक के नन्हे नन्हे बच्चों ने बाल मेले में विभिन्न प्रकार की खाद्य व्यंजन की स्टॉल्स जैसे छोला कुलचा, पाव भाजी , सैंडविच, फ्रूट चार्ट , भेलपुरी, पानी पुरी, बेकर्स आइटम, स्वीट कॉर्न , जलजीरा, अंकुरित अनाज , चना चोर गरम, इडली सांभर, मैगी आदि के साथ-साथ गेम जोन की स्टाल लगाई I
प्रत्येक स्टॉल , इंटर हाउस स्लॉट में गर्ल्स एवं बॉयज की जिम्मेदारी में थी , प्रत्येक स्टॉल में बच्चों ने अपने अध्यापकों की सहायता से व्यंजन तैयार किए और आने वाले बच्चों, अभिभावकों, अतिथियों को यह स्वादिष्ट खाद्य व्यंजन सुव्यवस्थित तरीके से परोस ,कूपन सिस्टम द्वारा समस्त स्टालों का सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।
खाद्य व्यंजन की स्टालों के साथ-साथ बच्चों के लिए गेम जोन, मिकी माउस, ट्रामपॉलिन, झूले , चक्रीय, ड्रैगन झूला आदि की व्यवस्था भी मेले में की गई जिनकी बच्चों एवं उनके अभिभावकों एवं अतिथियों ने संपूर्ण आनंद लिया ।
बाल मेले का शुभारंभ भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल, अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, संपत व्यास, मीनाक्षी भाटिया, विजय सिंह पवार के सानिध्य में फीता काटकर हुआ । तत्पश्चात दीप प्रज्वलन किया गया व विद्यालय स्टाफ एवं मैनेजमेंट द्वारा सभी अतिथियों का ओपर्णा ओढाकर स्वागत किया। सभी अतिथियों ने संपूर्ण मेंले का अवलोकन किया एवं बनाए गए खाद्य व्यंजनों का जायका भी लिया। इस प्रकार के आयोजन की समस्त अतिथियों, अभिभावकों एवं आगुन्तकौ ने मुक्तखंठ से प्रशंसा की और इस प्रकार के आयोजन को बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण माना । अंत में डायरेक्टर दिनेश कुमार छतवानी सभी का आभार ज्ञापित किया।