कुबेर कोलोनी शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष बने आचार्य।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के
वार्ड नंबर 4 शिव मंदिर कुबेर कॉलोनी पर मंदिर समिति की बैठक हुई, जिसमें सर्व सहमति से प्रमोद कुमार आचार्य को अध्यक्ष बनाया गया व उपाध्यक्ष विनोद त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष दिनेश कंपाउंटर साहब, सचिव भरत त्रिपाठी ( देव विहार कॉलोनी ), महामंत्री सतीश पाराशर, संरक्षक बिरद्धि सिंह, सह संरक्षक भंवर मेवाड़ा, को सर्वसमति से चुनाव चुने गए । समिति के अध्यक्ष फतेहलाल कांठेड़ व समाजसेवी विनोद त्रिपाठी ने नव नियुक्त अध्यक्ष प्रमोद कुमार आचार्य व कोषाध्यक्ष दिनेश कंपाउंडर साहब का माला पहनकर स्वागत किया एवं पदभार ग्रहण कराया। इस दौरान समिति सदस्य व वार्ड वासी मौजूद थे।