श्री शुभम सेवा संस्थान में प्राकृतिक चिकित्सालय में फिजियोथैरेपी यूनिट का हुआ शुभारंभ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान द्वारा श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को फिजियोथैरेपी यूनिट का हुआ शुभारंभ । शुभारंभ स्वर्गीय श्री बसंती लाल अजमेरा की पुण्य स्मृति में श्रीमती शांति अजमेरा , श्री वल्लभ अजमेरा, संजय अजमेरा, सतीश अजमेरा, मीनू अजमेरा के द्वारा किया गया । इसमें फिजियोथैरेपी यूनिट की सभी उपकरण लेजर थेरेपी जेडस्टोन हिट बेड वियो फंक्शन इलेक्ट्रिकल स्टिम्युलेटर शॉर्ट वेव थेरेपी शोल्डर व्हील थेरेपी इंफ्रारेड हीट थेरेपी हाइड्रो कॉल लेटर थेरेपी वैक्स थेरेपी मशीनों प्रदान की और इनका उद्घाटन इनके द्वारा किया गया। पुरुषोत्तम नवाल संरक्षक शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय द्वारा अजमेरा परिवार का स्वागत अभिनंदन किया तथा नवाल ने सभी को अपनी लाइफ स्टाइल बदलने के बारे में बताया एवं अपने शरीर को एक घंटा देने के बारे में इन्होंने विस्तृत जानकारी दी जिसके द्वारा व्यक्ति स्वस्थ और मस्त रह सकता है व बच्चों में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के कैंप वगैरा लगाये जाए एवं लाभार्थी श्रीमती शांति अजमेरा ने भी इस अस्पताल के लिए जब भी कोई सहायता की आवश्यकता हो उसके लिए यह अजमेरा परिवार हमेशा तत्पर रहेगा एवं इस हेतु इन्होंने एक निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाने का आह्वान किया तथा श्री वल्लभ अजमेरा, संजय अजमेरा सतीश अजमेरा ने भी अपना उद्बोधन प्रदान किया। डॉक्टर पार्थिव जोशी ने मशीनों के बारे में विभिन्न जानकारी दी एवं योग थैरेपिस्ट श्रीमती अर्चना जोशी ने भी सभी लाभार्थी बांधों का आभार व्यक्त किया और इस अस्पताल के अंदर यह यूनिट प्रारंभ करने के कारण गुलाबपुरा क्षेत्र के सभी गांवो में जागरूकता उत्पन्न होगी और यह सभी ग्रामीण क्षेत्र वासियों के लिए उपयोगी होगी। अंत में जीएल यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान गोपाल जागेटिया, सुरेश चौधरी, महावीर शर्मा, रमा नवाल,डॉ भूपेंद्र, रुचि नवाल, स्नेह लता ढाबरिया, रश्मि वर्मा, गोपाल राजपुरोहित, हनुमान सोमानी, महावीर सिंह, राजेंद्र जैसवाल तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अनिल चौधरी ने किया।