तिलक नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा आम सभा आयोजित
समाजजनों द्वारा विभिन्न बिन्दुओ चर्चा कर आम सभा से लिया अनुमोदन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) तिलक नगर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा द्वारा रविवार को सांवरिया रिसोर्ट पर आम सभा आयोजित कि गई जिसमे समाजजनों द्वारा विभिन्न बिन्दुओ चर्चा कर आम सभा से अनुमोदन लिया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण मुंदडा ने बताया कि बैठक की शुरुआत समाज के पदाधिकारियो द्वारा भगवान महेश को द्विप प्रजलित कर महेश वन्दना करके की गई। मंत्री राजेन्द्र पोरवाल ने बताया कि सभा में समाज के सभी परिवार को सामाजिक स्तर के साथ-साथ व्यापारिक स्तर पर एक सूत्र में जोडने के बारे में आम सभा में चर्चा की गई। साथ ही महासभा द्वारा संचालित सभी प्रकल्पों का लाभ हर जरूरतमंद को मिले, क्षेत्र में निवा रत हर परिवार को एबीएमएम संर्पक से जोड़ना व उनका संपूर्ण डेटा प्राप्त कर स्मारिका बनाना सहित अन्य बिन्दुओं पर सभा का अनुमोदन लिया गया। साथ ही मार्च 2023 तक का हिसाब का लेखा जोखा समाज जनो के मध्य रखा गया। अध्यक्ष राजेन्द्र जागेटिया द्वारा समाज जनो का स्वागत किया गया। मंच संचालन कमलेश दरगड़ ने किया। अंत में मंत्री राजेन्द्र पोरवाल ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जगदीश कास्ट, द्वारका प्रसाद अजमेरा, सत्यनारायण बसेर, ओमप्रकाश काबरा, धमेन्द्र बसेर, मुरली मनोहर काकानी, केदार सोमानी, दिनेश तोषनीवाल, जगदीश सोनी, श्याम बांगड, सुनील सोमानी, मनेाज बांगड़, अशोक तुरकिया, अनूप सोमानी, सुशील बसेर, दीपक अजमेरा, पंकज काबरा, युवा अध्यक्ष नवीन झंवर, मंत्री मनोज सोमानी, सुशील बांगड, सीए सत्यनंदन बाहेती, सुधीर अजमेरा, गोविन्द बाहेती, पंकज झंवर, प्रीतम बाहेती, राजकुमार नुवाल सहित कई समाजजन उपस्तिथ थे।