शाहपुरा कारागार का निरीक्षण न्यायाधीश द्वारा व्यवस्थाओं का जायजा
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर शुक्रवार को उपकारागृह शाहपुरा का अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी, राजेश मीणा एवं बोर्ड ऑफ़ विजिटर्स द्वारा जेल का निरीक्षण किया गया जानकारी के अनुसार उपकारागृह शाहपुरा मे गठित बोर्ड ऑफ़ विजिटर्स के उपखण्ड अधिकारी विजय भरत मीणा, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य , चिकित्सा अधिकारी अशोक जैन, शहजाद मुकेश जेल निरिक्षण के मैं साथ रहे जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना, बंदियों की स्थिति का आकलन करना, और जेल में उपलब्ध सुविधाओं एवं सुधार कार्यक्रमों की प्रगति को परखा गया निरीक्षण के दौरान नये बंदियों की कॉउंसलिंग की गयी व सभी बंदियों को निशुल्क विधिक सहायता एवं उनके अधिकारों के बारे मे बताया गया कैदीयों के भोजन की गुणवत्ता, समय पर आपूर्ति और पोषण का निरिक्षण किया। कैदीयों के आवास कक्षों की स्वछता और वेंटीलेशन की स्थिति की जाँच की गयी व जेल की स्थिति मे सुधार के निर्देश दिए।चिकित्सा अधिकारी द्वारा कैदीयों की स्वास्थ्य स्थिति की जाँच की गई इस मौके पर प्रहलाद गुर्जर तालुका सचिव शिवराज धाकड़ पीएलवी अभय गुर्जर कर्मचारीगण मौजूद रहे।