गंगापुर में भाविप अध्यक्ष जीनगर दंपति सहित 3 जनों ने संकल्प पत्र भरकर की देहदान की घोषणा
गंगापुर। (दिनेश लक्षकार) भारत विकास परिषद की कार्यशाला के प्रारंभ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रौढ़ भाग के कार्यक्रम प्रमुख व परिषद के पूर्व प्रांतीय पालक कैलाश शर्मा प्रचारक ने सहर्ष देहदान करने की घोषणा का संकल्प पत्र सबके सामने भरा। उसी से प्रेरित होकर स्थानीय गंगापुर शाखा के अध्यक्ष चेनसुख जीनगर व उनकी पत्नी ममता जीनगर ने देहदान का संकल्प पत्र भरकर अपनी सहमति प्रदान करी। मानव सेवा के लिए इस पुनीत कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए राजस्थान मध्य प्रांत ने सभी का आभार व्यक्त किया।