डर्फ की सदस्यता हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा, 6.6.2023 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के आई.एफ.आई.सी. प्रभागान्तर्गत संचालित जिला शिक्षा अनुसंधाता वाकपीठ् (डर्फ) की सत्र 2023-24 की सदस्यता हेतु 15 जुलाई 2023 तक सभी शिक्षकों / वरिष्ठ अध्यापकों / व्याख्याताओं, संस्था प्रधानों तथा शिक्षा अधिकारियों से आवेदनपत्र आमंत्रित किये गये हैं। डर्फ सचिव एवं प्रभागाध्यक्ष श्री कैलाश मण्डेला ने बताया कि डर्फ के जिन सदस्यों ने गत सत्र में डर्फ परियोजनाओ मे कार्य किया है. उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं हैं। नवीन आवेदनकर्ता सादे कागज पर अपनी योग्यता एवं शोध कार्य का अनुभव आदि लिखकर अपने संस्था प्रधान से अग्रेषित करवा कर डायट में व्यक्तिशः या डाक द्वारा भिजवावें। डाइट प्रधानाचार्य श्री गोपाल लाल सुथार ने जिले के अनुभवी शिक्षकों एवं शिक्षा अधिकारियों से शैक्षिक शोध कार्य से जुड़ने का आग्रह किया है।