नगर पालिका अध्यक्ष के भ्रष्टाचार की शिकायत की तो जानवरों के पानी पीने की पो को तोड़ डाला
भीलवाड़ा/ शाहपुरा जिला मुख्यालय के नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन ने नियमों की आड़ में मानवता को शर्मसार कर दिया और जानवरों के पानी पीने की “पो” को अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया जानकारी के अनुसार आसींद रोड पर एडवोकेट अरविंद सिंह के खेत के बाहर वर्षों से जानवरों के पानी पीने के लिए कस्बे वासियों द्वारा पक्की पो का निर्माण करवा रखा था एवं वकील अरविंद कुमार के द्वारा जल स्त्रोत से हमेशा जानवरों के लिए पीने के लिए पानी भरा जाता था लेकिन कुछ समय पूर्व वकील अरविंद कुमार ने पालिकाध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये एवं अदालत में मामला चल रहा है एवं कुछ समय पूर्व सूचना के अधिकार के तहत कुछ सूचनाएं मांगी गई जिसके चलते नगर पालिका ने बदले की कार्यवाई करते हुए द्वेषता पूर्वक आज मंगलवार को अलसुबह नगरपालिका की जे सी बी द्वारा जानवरों के पानी पीने की “पो “को ध्वस्त करते हुए तोड़ दिया जानकारी मिलने पर कस्बे वासी पहुंचे और जानवरों के प्रति की हुई बर्बरता पर आक्रोशित नजर आए दूरभाष पर जेसीबी चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि जमादार के मोखिक आदेश पर हटाया जमादार को दूरभाष पर पूछा गया तो उसने बताया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को हटाने का मौखिक आदेश मिलने के पश्चात पानी की पो को तोडा गया गौरतलब है कि सरकार और समाज जानवरों को हितों के लिए चारा पानी की व्यवस्था कर रही है और नगर पालिका प्रशासन अपनी द्वेषता के चलते जानवर के पानी पीने की व्यवस्था को अतिक्रमण के नाम पर पानी पीने की पो को तोड़ डाला