आसींद क्षेत्र में टावर हटाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर गोविंदपुरा कस्बे वासियों ने ज्ञापन सौंपा
आसींद से
मुकेश रेगर की रिपोर्ट
आसींद 6 जून कस्बे की उप बस्ती गोविंदपुरा नगरपालिका के वार्ड नंबर 4,एवं 12 मे ईडस कंपनी का मोबाइल टावर लगाया जा रहा है इसको हटाने की मांग को लेकर कस्बे वासियों ने आसींद हुरडा विधायक जबर सिंह सांखला के नेतृत्व में उपखंड कार्यालय पर रीडर भगवान सिंह को ज्ञापन दिया गया
ज्ञापन में बताया कि उक्त टावर के लगने से होने वाले रेडिएशन एवं कैंसर व अन्य महामारी होने का खतरा रहता है जिस भवन के ऊपर यह टावर लगाया जा रहा है वह मकान पूर्ण रूप से जर्जर अवस्था में अपनी बया सुना रहा है जिससे हर समय जान माल का खतरा है इस टावर को हटाकर आबादी क्षेत्र से दूर लगाया जाए पूर्व में भी ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक टावर के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई अतः 3 दिन में टावर को नहीं हटाया गया तो कस्बे वासियों को धरना प्रदर्शन देकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा
टावर हटाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पर रीडर भगवान शिव को ज्ञापन देते हुए गोविंदपुरा कस्बे वासी