मंत्रालयिक कर्मचारी कल करेगे शासन सचिवालय में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव दो मंत्रालयिक कर्मचारियों का आमरण अनशन आज आठवें दिन भी जारी महापड़ाव का 56 वा दिन सामुहिक अवकाश का 63 दिन
जयपुर दिनांक 11मई 2023
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ का महापड़ाव आज 56 वें दिन एवंं सामुहिक अवकाश 63 दिन भी जारी रहा। सामुहिक अवकाश के चलते महापड़ाव स्थल पर आज 8 वें दिन आमरण अनशन जारी रहा एक कर्मचारी अभी भी सवाई मानसिंह चिकित्सालय में उपचाररत है महापड़ाव के चलते एवं सरकार की हठधर्मिता के चलते कल दिनांक 12.06.2023 को प्रदेश भर के मंत्रालयिक कर्मचारी प्रातः 11.00 बजे सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए मंत्रालयिक कर्मचारी होटल राजमहल चौराहा सी स्कीम में एकत्रित होकर सचिवालय के पश्चिम द्वार पर पहुँच कर प्रर्दशन करेगे। प्रदेशाध्यक्ष राजसिंह चौधरी ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारी पिछले 63 दिन से हड़ताल पर है तथा 56 दिन से महापड़ाव डाले हुए हैं महापड़ाव के चलते 5 मंत्रालयिक कर्मचारी वीरगति को प्राप्त हो चूके है तथा कई कर्मचारी गंभीर बीमारियों से पीड़ित चल रहें हैं। उन्होंने कहा कि गांधीवादी कहलाने वाले मुख्यमंत्री की संवेदनहीनता के कारण आज मंत्रालयिक कर्मचारी सड़कों पर खुले आसमान के नीचे दिन रात गुजार रहा है। प्रदेश टिब्यूनल चेयरमैन कमलेश शर्मा ने कहा कि अभी तक सभी स्तरों की वार्ता के पश्चात भी सरकार द्वारा कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया है जिसकी हम घोर निंदा करते है। यदि समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास पर भी घेराव किया जायेगा । सभा को जितेंद्र राठौड़,भीगा राम चौधरी, रामजीलाल मीणा, मुकेश मुदगल, राकेश बारा, दिनेश स्वामी, अमित जैमन, पुरूषोत्तम टेलर, राजेश नामा, गोविन्द भाटी, चंदन पचौली, सुनील मोदी, प्रदीप जागावत, हनुमान शर्मा, अजय शर्मा, शेलेश पारीक, अविनाश पुण्डरीक, भुवनेश शर्मा, सुरेन्द्र फोजी, लोकेश वशिष्ठ, राकेश मोड़, नेत्रकमल मुदगल, गोपाल अवस्थी, केशव शर्मा, चन्द्रशेखर कुमावत, जगदीश चौधरी, अशोक चौधरी, सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया गया।