श्री शिव बालाजी एंव रोकड़िया गणेश मन्दिर सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
सहस्त्रधार अभिषेक, एक कुण्ड हवन, ध्वजा स्थापना, सम्मान समारोह, प्रसाद ग्रहण का किया आयोजन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा श्री शिव बालाजी एंव रोकड़िया गणेश मन्दिर सेवा समिति परिसर में शिव परिवार पुनः स्थापना के 17 वर्ष 20 जून 2023 मंगलवार को प्रातः 6 बजे सहस्त्रधार अभिषेक, एक कुण्ड हवन, ध्वजा स्थापना, सम्मान समारोह, प्रसाद ग्रहण का आयोजन किया गया था। सम्मान में स्वच्छता मिशन के तहत श्री रोकड़िया गणेश मन्दिर ने पहली पहल कर मानवता को प्रेरणा देना इस उद्देश्य से श्री रोकड़िया गणेश मन्दिर मार्ग पर राधा किशनजी खाती को शाल, प्रमाण पत्र, गणेश परिवार की तस्वीर व नगद 1100/- रूपया से सम्मान किया व शिव परिवार की स्थापना के भक्तों को प्रभुदयाल शर्मा, गिरधारी लाल सोनी, अशोक लखारा, संतोष लखारा, नानुराम प्रजापत, प्रेम प्रकाश शाह को शाल, प्रमाण पत्र, गणेश परिवार की तस्वीर से सम्मान कर्ता जिला माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष अशोक बाहेती द्वारा किया गया। मन्दिर के संरक्षक जिला माहेश्वरी समाज अध्यक्ष बनने पर पहली बार मन्दिर आने पर संरक्षक हमारे बुर्जुग कृष्णगोपाल शर्मा ने शाल, प्रमाण पत्र, गणेश परिवार की तस्वीर से अशोक बाहेती को सम्मान किया गया इस आयोजन में मन्दिर सदस्य कृष्ण गोपाल शर्मा, अशोक बाहेती, प्रहलाद गर्ग, मक्खन लाल प्रजापत, रतन लाल जीनगर, आरएल लढ़ा, अशोक बिडला, शंशी रंजन गोस्वामी, सत्यनारायण राव, जितेन्द्र वैशनानी, ओम प्रकाश स्वर्णकार सभी ने एवं संजय कॉलोनी के सभी भक्तजन आयोजन को सफल सहयोग प्रदान किया।