संत निरंकारी मिशन द्वारा अन्तराष्ट्रीय योग पर किया योगाभ्यास
वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत वन वल्र्ड वन हेल्थ विषय पर आयोजित हुआ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा संत निरंकारी मिशन द्वारा 21 जून, बुधवार को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मिशन के भीलवाड़ा में योग दिवस वसुधैव कुटुम्बकम के सिद्धांत *‘वन वल्र्ड, वन हेल्थविषय अनुसार प्रातः 6.30 बजे से 8.00 बजे तक स्थानीय योग प्रशिक्षक विवेकानंद केंद्र के किशन लाल एवं गोकुल जी के निर्देशन में आर्जियां चौराहा स्थित नहीं निरंकारी सत्संग भवन पर संपन्न हुआ। भीलवाड़ा जोन के जोनल इंचार्ज संत जगपाल सिंह ने बताया कि ‘योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन भीलवाड़ा जॉन सहित संपूर्ण भारतवर्ष के 400 से अधिक स्थानों पर, संत निरंकारी मण्डल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा के निर्देशन में उत्साहपूर्वक किया गया। जैसा कि विदित ही है कि वर्ष 2015 से ही संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन द्वारा योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज ने भी अपने विचारों में स्वस्थ मन सहज जीवन अपनाने का दिव्य मार्गदर्शन देते हुए यही समझाया कि हमें अपने शरीर को निरंकार प्रभु की अमोलक देन समझते हुए, उसे स्वस्थ एवं सेहतमंद बनाए रखना है। अतः ऐसे स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रमों का उद्देश्य यही है कि हमें भागदौड़ वाली जिदंगी में अपनी सेहत पर और ध्यान देते हुए उसे बेहतर एवं उत्तम बनाते हुए अच्छा जीवन जीना है। मीडिया प्रतिनिधि लादूलाल ने बताया कि मिशन से जुड़े श्रद्धालु भक्तों ने योग शिविर में भाग लिया।