राजस्थानी जनमंच द्वारा अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों के लिए अनूठी पहल….
मोनू सुरेश छीपा।
भीलवाड़ा 22 जून भीलवाड़ा शहर मे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों को बारिश के दौरान झुग्गी झोपड़ियों में छेद होने टूटी फूटी होने से पानी भरने के कारण परिवार सहित भयंकर परेशानी का सामना करना पड़ता है पूरी रात एक कोने में दुबक कर बितानी पड़ती थी
भाजपा जिला प्रवक्ता राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी के नेतृत्व में सांवरिया कच्ची बस्ती मे जाकर अंतिम छोर पर खड़े परिवारों के लिए झुग्गी झोपड़ी की छतों पर तरपाल रूपी 10×20 फीट के फ्लेक्स लगवा कर इस भयंकर समस्या से निजात दिलवाने का प्रयास किया गया तिरपाल रूपी फ्लेक्स लगवाने के बाद परिवारों के चेहरे खिल उठे
राजस्थानी जनमंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया कि मानसून पूर्व पिछले दिनों हुई लगातार बरसात के कारण झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों का रात भर नींद निकालना मुश्किल हो गया था झोपड़ियों में लगातार पानी अंदर आ रहा था बच्चे महिलाएं वरिष्ठ जन बुजुर्ग महिलाएं भयंकर परेशान हो रही थी इसी को देखते हुए क्षतिग्रस्त झोपड़ी की छत पर फ्लेक्स लगाकर इस विकट समस्या का समाधान मौके पर जाकर कराया विदित रहे कि विभिन्न संस्थाओं विभिन्न व्यापारिक औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा अपने संस्थान का प्रचार प्रसार करने हेतु फ्लेक्स का उपयोग किया जाता है उस कार्यक्रम के पश्चात उस फ्लेक्स का उपयोग नहीं रहता है राजस्थानी जनमच द्वारा उसी फ्लेक्स का उपयोग इस पुण्य कार्य मे किया जा रहा है