आकृति कला संस्थान द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रंग मल्हार 16 जुलाई को होगा आयोजित
इस वर्ष रंग मल्हार की थीम ’’चाय की केटली’’ पर चित्रांकन करना होगा, देश-विदेश के 5 हजार कलाकार जुड़ेगंे इस आयोजन में
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा द्वारा वरिष्ठ चित्रकार डॉ. विद्या सागर उपाध्याय की परिकल्पना पर आधारित वार्षिक आयोजन ’’रंग मल्हार 2023’’ का आयोजन 10 जुलाई 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि राजस्थान में 13 वर्ष पहले उपजी अकाल की स्थिति मंे इन्द्र देव को खुश करने के लिये कलाकारों द्वारा किया अनुष्ठान रंग मल्हार की शुरूआत हुई थी। इस आयोजन में हर वर्ष पर्यावरण के अनुकूल ऑब्जेक्ट केनवास की जगह वस्तुआंे पर चित्रांकन किया जाता है। पूर्व में छाता, पेपर बेग, हेट, साईकिल, कार, लाल टेन, हाथ का पंखा, टी-शर्ट, झण्डा आदि पर चित्रांकन किया था। इस वर्ष रंग मल्हार की थीम ’’चाय की केटली’’ पर चित्रांकन करना होगा। विषय भारत की सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरण, योग आदि विषयों पर कलाकार अपनी-अपनी शैली में चित्रांकन करेगें। इस आयोजन का मकसद सांस्कृतिक सौहार्द, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं भारतीय संस्कृति को युवाआंे से परिचित कराना है। दीपिका पाराशर ने बताया कि इस बार भी यह आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा, जिसमें लगभग 200 विदेशी कलाकार भी भाग लेगंे। यह आयोजन वर्चुअल एवं ऑफ लाईन दोनों मोड पर होगा। इस आयोजन में देश नामचिन कलाकार नीरेन सेन, कालीचरण गुप्ता, हेमराज, शोभा, दीपक शिन्दे, विलास शिन्दे, हनुमान कामले, वृंदावन सोलंकी, विनोद शर्मा, चरण शर्मा ने सहमति दी है। इसके अलावा कोरिया, हंगरी, जर्मनी, सिंगापुर, मलेशिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैण्ड सहित 16 देशों के कलाकार भाग लेकर ’’चाय की केटली’’ पर चित्रांकन करेगें। जो भी युवा एवं बाल कलाकार इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहे अपना रजिस्ट्रेशन आकृति कला संस्थान 164 वकील कोलोनी अथवा 99833-00960 पर भी करा सकते है।