गंगापुर से भजनेरी चेना माता कुशला माता की दो दिवसीय यात्रा रवाना। (भजनेरी में होगा लक्षकार समाज का समागम) गंगापुर ( रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) भजनेरी बूंदी चेना माता कुशला माता दो दिवसीय यात्रा के लिए गंगापुर से 51 यात्रियों का दल हुआ रवाना। यात्रा प्रभारी गोपाल लक्षकार ने बताया कि गंगापुर से बजरंग दल जिला संयोजक शोभा लाल जीनगर ने भगवा पताका दिखाकर मंगल भावना के साथ यात्रा को रवाना करवाया ।प्रतिवर्ष होने वाले चेना माता कुशला माता के महोत्सव में संपूर्ण भारत से बड़ी संख्या मे दर्शनार्थी माता रानी के दरबार में पहुंचते हैं । शाम को एक शाम माता रानी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। यात्रा में सोहन लाल कोशीथल, निरंजन लखारा, मनोहर लाल लक्षकार कांकरोली, सुनील लक्षकार ,धर्मचंद लखारा मुम्बई, सत्यनारायण लक्षकार ,कैलाश लक्षकार सुरत, सूर्य कुमार,मृत्युंजय, दीपक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।