राजपूत समाज द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग ।
========
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजपूत क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट द्वारा आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवार को सहयोग राशि प्रदान की गई! विगत 29 मई 2023 को लादू सिंह राणावत जाति राजपूत गाँव बीरधोल तहसील कोटड़ी जिला भीलवाड़ा की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी!
स्वर्गवासी लादू सिंह राणावत का परिवार बेहद आर्थिक स्थिति कमजोर व परिवार में चार बेटियां व एक छोटा बेटा है, जो बहुत छोटा है, कमाने वाला कोई नहीं है एवं कच्चा घर है!
स्वर्गवासी लादू सिंह राणावत की पत्नी का सुगन कंवर है इस परिवार के लिए राजपूत समाज के समाजसेवी आगे आये व जरूरतमंद परिवार के लिए मिलकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया!
राजपूताना युवा सेवा संस्थान करेड़ा (भीलवाड़ा) के द्वारा 1,11,111 रुपए की आर्थिक सहायता व
₹11000 भरत सिंह पड़ासोली एवं ₹5000 शिवपाल सिंह राजावत तथा ₹11000 करण सिंह प्रधान व मेवाड़ क्षत्रिय समाज राजस्थान ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट”
जयपुर राजपूत सर्वोत्तम सहयोग संस्थान ₹280004 राजपूत समाज एव संगठनो द्वारा दी गई राशि स्वर्गवासी लादू सिंह राणावत के पुत्र व पुत्रियों, पत्नी को दी गई ! इस दौरान
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री व तहसील अध्यक्ष मंगल सिंह राणावत रासेड , जितेंद्र सिंह राणावत, मोहब्बत सिंह राणावत, पिंटू बना सारांश, नारायण सिंह, छोटू सिंह, राजू सिंह इत्यादि मात्र शक्तियों उपस्थित थी!